
स्मार्ट सिटी मिशन के प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन के मामले में भोपाल देश में नंबर वन बन गया है। देश की 100 स्मार्ट सिटी में भोपाल को पहला स्थान मिला है। आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार ने शुक्रवार को रेटिंग जारी की। इसमें भोपाल स्मार्ट सिटी ने देश की 99 स्मार्ट सिटीज को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। इससे पहले भोपाल स्मार्ट सिटी को पांचवा स्थान मिला था।
यह रेटिंग स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 100 स्मार्ट सिटी शहरों में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति और प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के रिव्यू के आधार पर जारी की है। भोपाल को इसमें 310.9 नंबर मिले हैं। दूसरे नंबर 263.4 के स्कोर के साथ नागपुर और 249.02 स्कोर हासिल कर सूरत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, मप्र की स्मार्ट सिटीज में इंदौर दसवें, उज्जैन तेरहवें, सागर अठारहवें स्थान पर आया है। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन अभी तक करीब 1400 करोड़ से अधिक के कार्यों के वर्क आर्डर जारी कर चुका है। इनमें से कई कार्य पूरे भी हो चुके हैं।
यह प्रोजेक्ट लगभग पूरे हुए :- मल्टीलेवल पार्किंग, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, इंक्यूबेशन सेंटर बी-नेस्ट, आईटीएमएस, बायो मिथेनाजेशन प्लांट, सोलर प्लांट बीएमसी मुख्यालय व आईएसबीटी, पब्लिक बाइक शेयरिंग, भोपाल प्लस एप, भाेपाल स्मार्ट मैप, मेयर एक्सप्रेस, सदर मंजिल फेस वन, स्मार्ट लाइटिंग 20 हजार एलईडी लगाई।
इन पर चल रहा काम :- स्मार्ट रोड, सदर मंजिल फेस दो, सरकारी आवासों का निर्माण, सोलर प्रोजेक्ट अपर लेक, प्लेस मेकिंग प्रोजेक्ट, आर्च ब्रिज, ग्रीन एंड ब्लू मास्टर प्लान। जबकि स्मार्ट पार्क, एरिया बेस्ड डेवलपमेंट, रोड नेटवर्क, गवर्मेंट हाउसिंग, वाटर स्काडा नेटवर्क विकसित करने काम शुरू करने की तैयारी है।
No comments:
Post a comment