
विदेशी बाजारों के कमजोर संकेतों को धता बताते हुए घरेलू सर्राफा कारोबारियों ने सोमवार को सोने की अच्छी लिवाली की। इसके चलते 10 ग्राम सोने का भाव 31,650 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि चांदी का औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं जैसे बड़े संस्थागत खरीदारों का साथ नहीं मिला। इसके चलते चांदी का भाव 50 रुपये फिसलकर 38,100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।
जानकारों का कहना था कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी के चलते सोने का आयात महंगा हुआ है। इसे देखते हुए कारोबारियों ने सोने की खरीद में दिलचस्पी दिखाई। अगर विदेशी बाजारों का रुख नकारात्मक नहीं रहता, तो सोना और बड़ी छलांग लगा सकता था। चीन द्वारा ट्रेड वार पर अमेरिका से बातचीत रद्द करने की खबरों के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखी गई। सिंगापुर में सोने का भाव 0.13 फीसद फिसलकर 1,197.20 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) रह गया।
नई दिल्ली में 99.9 फीसद शुद्धता वाला सोना 31,550 रुपये, जबकि 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 31,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर उपलब्ध था। चांदी का सप्ताह आधारित डिलिवरी भाव भी 65 रुपये कमजोर होकर 37,525 रुपयेप्रति किलोग्राम रह गया। चांदी के सिक्कों का भाव प्रति सैकड़ा 72,000 रुपये खरीद और 73,000 रुपये बिक्री के पिछले स्तर पर बना रहा।
No comments:
Post a Comment