
चीतल के शिकार मामले के एक आरोपित ने वन विभाग की अभिरक्षा में ईको सेंटर में मंगलवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहले वन अमला और फिर कोतवाली पुलिस के साथ राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सोमवार को आरोपित ने शाहपुर थाने में आत्म समर्पण किया था। इसके बाद उसे वन विभाग को सौंप दिया गया था। सारसताल निवासी पुहुप सिंह पिता फूल सिंह (32) 12-13 सितंबर की दरम्यानी रात सारसताल के जंगल में चीतल के शिकार में गांव के अन्य चार लोगों के साथ शामिल था।
आरोपित ने सोमवार को शाहपुर थाने में आत्मसर्मपण किया था। शाहपुर पुलिस ने उसे शाम को वन विभाग को सौंप दिया था। वन अमले ने वन विभाग कार्यालय परिसर में बने ईको सेंटर के एक कमरे में बंद कर तीन वनकर्मियों की ड्यूटी लगाई थी। संयुक्त वनमंडलाधिकारी एमएस उईके ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a comment