
हाई कोर्ट ने शनिवार को सीतामढ़ी के सदर अस्पताल में सरकारी योजनाओं की राशि में घोटाले पर बड़ी हैरानी जाहिर की। सदर अस्पताल में एक महिला की माहभर के भीतर तीन बार डिलीवरी दिखाई गई है। अदालत ने सीतामढ़ी के जिला जज को मामले की जांच कर तीन सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।
सीतामढ़ी के सदर अस्पताल की बदहाली को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान शनिवार को यह बात सामने आई कि गर्भवती को सरकारी स्वास्थ्य योजना के तहत दी जाने वाली राशि में गड़बड़ी की जा रही है। याचिकाकर्ता ने बताया कि सीतामढ़ी सदर अस्पताल में एक महीने के अंदर एक ही महिला की तीन बार डिलीवरी दिखाकर सरकारी राशि का गबन किया गया है। कोर्ट में इससे संबंधित कागजात भी पेश किए गए। मामले की अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी।
No comments:
Post a comment