
जिले में रिमझिम व तेज बारिश ने तरबतर कर दिया है। नदी-नाले उफान पर आ रहे हैं। चीलर नदी की महूपुरा स्थित दोनों पुलियाओं के ऊपर से पिछले चार दिन से पानी बह रहा है। हालांकि, कम पानी होने से आवागमन बंद नहीं हुआ। इधर बुधवार शाम 5 बजे तिंगजपुर-मदाना रोड स्थित नाले की पुलिया के ऊपर से पानी बहा निकला। करीब डेढ़ फीट ऊपर पानी होने के बावजूद लोग वाहनों के साथ जान जोखिम में डालकर गुजरे। यह मार्ग एक घंटे बंद भी रहा।
बुधवार को शहर में रिमझिम बारिश होती रही। इससे पूरा शहर तरबतर रहा। आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। अब तक शहर में 539 मिमी यानी करीब 22 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल अब तक 12 इंच बारिश ही हुई थी। बुधवार को अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री एवं न्यूनतम 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जिले में अब तक 18 इंच बारिश :- जिले में अब तक औसत 448.1 मिमी यानी करीब 18 इंच बारिश दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल औसत 11 इंच बारिश हुई थी। अब तक कालापीपल में सबसे ज्यादा करीब 22 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं शाजापुर तहसील में 20 इंच, मोहन बड़ोदिया में 14 इंच, शुजालपुर में 19 इंच एवं गुलाना में 14 इंच बारिश दर्ज की गई है।
No comments:
Post a comment