
क्षेत्र में शनिवार दोपहर तीन घंटे झमाझम बारिश हुई। इससे जुलवानिया से करीब 7 किमी दूर खंडवा-बड़ोदरा राजमार्ग स्थित ग्राम रणगांव रोड़ के नाले में बाढ़ का पानी पुलिया के ऊपर से बहा और करीब 2 घंटे आवागमन अवरुद्ध हुआ। इस दौरान पुलिस या अन्य किसी विभाग का कोई जिम्मेदार न होने से लोग खतरा मोल लेते देखे गए। एंबुलेंस, बाइक यहां तक की पैदल भी लोगों ने पुलिया पार की। एंबुलेंस बुरहानपुर से शव लेकर बड़ोदरा गुजरात जा रही थी। राजपुर एसडीएम अभयसिंह ओहरिया ने बताया कि ऐसे समय कोई हादसा न हो इसके लिए कर्मियों की तैनाती के लिए निर्देश जारी करेंगे।
नीमच में 1 घंटे तेज बारिश से नया बाजार और बारादरी क्षेत्र में घरों में पानी घुस गया। शाजापुर में सवा घंटे में 2 इंच से ज्यादा बारिश हुई। इससे चीलर नदी फिर उफान पर आई। सोमवारिया बाजार, सब्जी मंडी, मगरिया चौराहा, आदित्य नगर समेत कई निचली बस्तियों में पानी भर गया। बुरहानपुर में 24 घंटे में करीब एक इंच बारिश दर्ज की गई है। बारिश से ताप्ती का उफान पर आ गई। निचले इलाकों में अलर्ट के तहत निगरानी रखी जा रही है। देवास और मंदसौर में भी तेज बारिश हुई।
No comments:
Post a comment