
अजय देवगन अब बड़े पर्दे पर चाणक्य का किरदार जीने के लिए तैयार हैं। इतिहास के एक महान विचारक ‘चाणक्य’ पर फ़िल्म बन रही है, जिसमें अजय देवगन चाणक्य की भूमिका निभाएंगे।
अजय देवगन ‘चाणक्य’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने इस बाबत ट्वीट कर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर कर दी है। यह फ़िल्म नीरज पांडे के निर्देशन में बनेगी। अजय देवगन जैसे मंझे हुए कलाकार को ‘चाणक्य’ के किरदार में देखना बेहद दिलचस्प होगा। हालांकि, यह फ़िल्म कब तक रिलीज़ होगी और इसमें अजय देवगन के अलावा और कौन-कौन होंगे, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है! अजय को आप सबने उनकी हालिया फ़िल्म ‘रेड’ में एक इनकम टैक्स अधिकारी के रूप में देखा था लेकिन, अब उन्हें बड़े पर्दे पर चाणक्य बनकर उपदेश देते हुए देखने के लिए तैयार हो जाइये
No comments:
Post a comment