
पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सौरभ वर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए रूस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। चोट से उबरकर बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी करने वाले सौरभ ने सेमीफाइनल में हमवतन मिथुन मंजूनाथ को सीधे गेमों में हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। बनाई। उन्होंने यह मुकाबला मात्र 31 मिनटों में 21-9, 21-15 से जीता। अब उनका मुकाबला जापान के कोकी वटानाबे से होगा।
मिक्स्ड डबल्स वर्ग में भारत की युवा जोड़ी कुहू गर्ग और रोहन कपूर ने सेमीफाइनल में मलेशिया के चेन तेंग जेई और येन वेई पीक को तीन गेमों के संघर्ष में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे क्रम की भारतीय जोड़ी ने यह मुकाबला 58 मिनटों में 21-19, 11-21, 22-20 से जीता। अब उनका मुकाबला व्लादीमिर इवानोव और कोरिया की मिन क्यूंग किम से होगा। पुरुष डबल्स में भारत के अरूण जॉर्ज और सन्मय शुक्ला को सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा। दूसरे क्रम की रूसी जोड़ी कोंस्टेनटिन अब्रामोव और एलेक्झेंडर जिन्चेंको ने उन्हें 21-15, 21-19 से हराया।
No comments:
Post a comment