
सलमान खान की फिल्म 'भारत' से प्रियंका चोपड़ा बाहर हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि आखिरकार फिल्म की अभिनेत्री कौन होंगी! अब तय हुआ है कि फिल्म में कटरीना कैफ ही शामिल होंगी। कटरीना और अली अब्बास करीबी मित्र तो हैं कि साथ ही सलमान की भी वह खास दोस्त में से एक हैं। अब इस खबर पर मुहर भी लग चुकी है। जी हां, खुद अली अब्बास जफर ने इस बारे में कहा है कि वह एक बार फिर से सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा है कि मैं बेहद खुश हूं कि भारत में एक बार फिर से कटरीना और सलमान खान के साथ काम करने जा रहा हूं। हमने एक साथ जब भी पहले काम किया है। हमारा काम अच्छा रहा है और इस बार भी दोनों के साथ काम करना काफी मजेदार होगा।खास बात यह है कि उन्होंने इस बारे में कहा है कि कटरीना को बेहद 'निक ऑफ़ टाइम' में इस फिल्म में शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा के भारत से अलग होने के कारण अली अब्बास जफर ने ट्वीट किया था, तब भी उन्होंने 'निक' शब्द पर काफी जोर दिया था, इसकी वजह यही है कि प्रियंका चोपड़ा की इन दिनों निक जोनास से शादी की चर्चा जोरों पर हैं और कटरीना को फिल्म में शामिल करते हुए भी उन्होंने निक का जिक्र किया ही है।अली ने आगे कहा है कि एक बार फिर से वह कटरीना जैसी एक्ट्रेस के साथ काम करके बेहद खुश हैं। बता दें कि कटरीना अब प्रियंका वाला किरदार निभाएंगी. वह फिल्म का हिस्सा अगले महीने से बनेंगी। फिल्म का पहले शेड्यूल शुरू हो चुका है। फिल्म में सलमान खान के अलावा दिशा पटानी भी हैं। फिल्म अगले साल रिलीज होगी. बता दें कि कटरीना और सलमान खान ने एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है समेत कई फिल्मों में साथ काम किया है।
No comments:
Post a comment