
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विकास यात्रा के दौरान शुक्रवार को जांजगीर जिले के पामगढ़ में आमसभा को संबोधित करते हुए दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने ग्राम पंचायत पामगढ़ को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान करने और प्रदेश की 10 हजार से अधिक आबादी वाले सभी ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान करने की बात कही। साथ ही उन्होंने शिवरीनारायण को तहसील का दर्जा प्रदान करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने पामगढ़ में आयोजित आमसभा में 124 करोड़ 41 लाख 25 हजार रुपये के विभिन्न् 42 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। इनमें 707 करोड़ 84 लाख रुपये के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण और 117 करोड़ 33 लाख 41 हजार रुपये के 27 विकास कार्यो का शिलान्यास शामिल है।
कार्यक्रम में 25 हजार 947 किसानों को 39 करोड़ 17 लाख रुपये का बोनस, 5004 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आबादी पट्टा, 5750 श्रमिकों को औजार, सुरक्षा उपकरण और साइकिल प्रदान किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 28 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल दी गई।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास व जिले के प्रभारी मंत्री अजय चन्द्राकर, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, सांसद कमला देवी पाटले, संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े, सक्ती विायक डॉ. खिलावन साहू, छग गृह निर्माण मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, वनौषधि पादप बोर्ड अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, छग अंत्यवसायी सहकारी वित्त विकास निगम अध्यक्ष निर्मल सिन्हा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे।
No comments:
Post a comment