
शुक्रवार से शुरू हुए किसान आंदोलन के समर्थन में वैसे तो कोई संगठन आगे नहीं आया है, लेकिन पहले ही दिन दूध की आपूर्ति पर इसका असर नजर आया है। कोदारोटी समिति में जब दूध पहुंचाने किसान आने लगे तो आंदोलनकारी किसानों ने यहां दूध कलेक्शन करने से रोक दिया। वे इतने पर ही नहीं माने बल्कि उन्होंने किसानों द्वारा लाया गया दूध समिति के सचिव और किसानों के ऊपर डाल दिया और कुछ दूध फर्श पर फेंक दिया। यह लोग समिति के बाहर जम कर नारेबाजी भी करते रहे।
यह देख कर अन्य किसान भी वापस हो गए। इसके बाद किसानों ने आज जमा हुए दूध से गांव के शिव मंदिर पहुंच कर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर दिया। दुग्ध संघ बैतूल के महाप्रबंधक एम. सतीश ने बताया कि आज 3300 लीटर दूध कम आया है, लेकिन जबरन कहीं दूध जमा करने से रोकने जैसी कोई शिकायत नहीं मिली है।
No comments:
Post a comment