
मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में तय किया गया कि 25 जून को विस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। दिल्ली के श्रम मंत्री एवं मप्र के प्रभारी गोपाल राय यह सूची जारी करेंगे। यह जानकारी आप के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि 5 जुलाई तक 42 हजार मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद अगस्त के पहले सप्ताह तक प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।
इस मौके पर उन्होंने मप्र की भाजपा सरकार पर महंगी बिजली, किसान और कर्मचारियों के संबंध में कई आरोप भी दोहराए। इस अवसर पर पार्टी की चुनाव संचालन समिति, घोषणा पत्र, मीडिया एवं प्रचार-प्रसार, समन्वय, प्रशिक्षण, प्रत्याशी चयन, अनुशासन और कानूनी सहायता समितियों का गठन किया गया।
No comments:
Post a comment