
स्वच्छता में दूसरी बार नंबर वन का खिताब पाने वाला इंदौर ठोस कचरा प्रबंधन में भी नंबर वन आया है। सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायर्नमेंट (सीएसई) ने देश के प्रमुख 20 शहरों के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के मूल्यांकन के बाद हाल ही में इसकी रिपोर्ट जारी की है। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले बड़े शहरों की श्रेणी में इंदौर पहले स्थान पर आया है। मूल्यांकन रिपोर्ट में 12 मानकों के आधार पर फाइव लीव्स (पांच पत्ते) अवार्ड दिए गए हैं। इनमें इंदौर को फोर लीव्स अवार्ड मिला।
तय मापदंडों में वेस्ट सेग्रिगेशन, कलेक्शन व प्रोसेसिंग के आधार पर शहरों की रैंकिंग तय की गई है। सीएसई के वेस्ट मैनेजमेंट क्षेत्र की प्रोग्राम मैनेजर स्वाति सिंह सामब्याल के मुताबिक बड़े शहरों के मुकाबले छोटे शहरों में वेस्ट मैनेजमेंट करना आसान होता है। यही वजह है कि छोटे व मध्यम श्रेणी के शहरों को फाइव लीव्स मिले। इंदौर बड़े शहरों की श्रेणी में अव्वल है। इंदौर में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और इसके लिए इन्फोर्समेंट की जरूरत है। अभी इंदौर में सेंट्रलाइज वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट है। अब वेस्ट मैनेजमेंट के लिए प्रमुख कॉलोनियों व रहवासी इलाकों में डी सेंट्रलाइज सिस्टम तैयार करने की जरूरत है।
No comments:
Post a comment