
छत्तीसगढ़ आयुष संचालनालय के अफसरों को फार्मासिस्ट के रिक्त पदों पर भर्ती न कराने पर फोन और पत्र के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। संचालनालय ने 13 अप्रैल 2016 को रिक्त पदों पर भर्ती के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल के जरिए विज्ञापन जारी किया था। फिर हाईकोर्ट के आदेश पर इसे एक फरवरी 2017 को निरस्त कर दिया गया।
गोलबाजार थाना प्रभारी संदीप चंद्राकर ने बताया कि आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा आयुष संचालनालय की उपसंचालक डॉ.श्रीमती केशरपात्र ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार भर्ती नहीं कराने पर आयुष संचालनालय के संचालक डॉ.जीएस बदेशा, संयुक्त संचालक डॉ. एके कुलश्रेष्ठ और सहायक संचालक डॉ. विजय साहू को फोन पर जान से मारने की धमकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई । धमकी भरा पत्र भी भेजा गया। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
No comments:
Post a comment