
धार :- राऊ-खलघाट फोरलेन पर गुरुवार सुबह गणपति घाट उतरते समय एक ट्रॉला (केए-25, बी-8298) ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेने में जा पहुंचा। यहां से गुजर रहे एक ट्रॉले (एमएच-18, बीए-9768) व एक वैन (एमपी-04, बीए-6283) को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वैन पलट गई। इससे वैन का चालक व सवार छह महिलाएं घायल हो गईं। सभी महिलाएं गुणावद निवासी हैं और वे गंगा दशहर पर नर्मदा स्नान करने जा रही थीं।
No comments:
Post a comment