
ब्रिटेन की दूरसंचार और टेलीविजन प्रसारण कंपनी बीटी ने प्रशासन और प्रबंधन से 13,000 नौकरियों की कटौती की घोषणा की. बीटी ने अपने सालाना नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि अगले तीन साल के दौरान वह इन नौकरियों की कटौती करेगी. उसका मकसद लागत में डेढ़ अरब पाउंड की कमी लाने का है. कंपनी ने कहा कि उसके निर्णय से लंदन से बाहर कार्यालय की नौकरियां या सपोर्ट पद प्रभावित होंगे. इसके अलावा मध्य प्रबंधन स्तर पर नौकरियां घटाई जाएंगी.
हालांकि, इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह उपभोक्ता सेवाओं तथा नेटवर्क लगाने के लिए 6,000 नए कर्मचारियों की भर्ती भी करेगी.
No comments:
Post a comment