
बरोही थाना पुलिस ने उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले से स्मैक की सप्लाई देने आए तस्कर को दबोच लिया है। तस्कर के पास से 130 ग्राम स्मैक कीमत करीब 12 लाख रुपए की जब्त की गई।
पुलिस ने आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपित से यह मालूम कर रही है कि वह स्मैक की खेप जिले में किन-किन लोगों को लाकर देता था। एएसपी गुरकरन सिंह ने बताया कि बरोही थाना प्रभारी अनिल गुर्जर को सूचना मिली कि लावन गांव के बंबा की पुलिया पर एक युवक नशे की खेप सप्लाई करने के लिए खड़ा है।
बरोही थाने का बल मौके पर पहुंचा तो वहां मुखबिर के बताए मुताबिक एक युवक खड़ा दिखाई दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को दबोचा तो उसने अपना नाम अनिल कुमार उर्फ बल्लू 34 पुत्र ओमप्रकाश लोधी निवासी बागबान मंदार गेट मैनपुरी बताया। तलाशी के दौरान आरोपित के पास से 130 ग्राम स्मैक जब्त की गई।
No comments:
Post a comment