
नरसिंहपुर में रिश्वत लेते हुए एक पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मोहकम सिंह पटेल नाम के इस पटवारी ने जमीन के सीमांकन करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। बढ़ियाघाट के रहने वाले राजकुमार पिता उमाशंकर दुबे ने जब अपनी जमीन के सीमांकन के लिए पटवारी मोहकम सिंह पटेल से संपर्क किया तो उसने इसके बदले 10 हजार रूपए की रिश्वत की मांग कर दी। राजकुमार दुबे ने इसकी शिकायत लोकायुक्त को की और जैसे तय समय और स्थान पर पटवारी राजकुमार दुबे से रिश्वत लेने के लिए पहुंचा लोकायुक्त की टीम ने उसको धरदबोचा। लोकायुक्त की यह कार्रवाई धनारे कालोनी की गली नंबर 8 में की गई।
No comments:
Post a comment