
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दुनियाभर में ह्यूमनॉएड रोबो सोफिया काफी फेमस हो रही हैं, वजह यह है कि वह आम इंसानों जैसे दिखाई देती है. हालही में हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो सोफिया को डेट करते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने ये वीडियो शेयर किया है. सोफिया 62 तरह से फेस एक्सप्रेशन्स देती है. लेकिन जैसे ही वो विल स्मिथ के सामने बैठी तो वो भी कंफ्यूज हो गई. जब विल स्मिथ ने सोफिया को किस करने की कोशिश की तो सोफिया ने कहा- ''तुम मेरे दोस्त बन सकते हो'' जिसके बाद सोफिया ने आंख मार दी.
फरवरी में सोफिया हैदराबाद में वर्ल्ड कांग्रेस ऑन इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी में पहुंची थी. जहां बॉलीवुड से संबंधित सवाल पूछे जाने पर सोफिया ने अपने दिल की बात शेयर की. बातचीत के दौरान रोबो सोफिया से एक सवाल पूछा गया कि बॉलीवुड में उनका फेवरेट एक्टर कौन हैं? इस पर बिना कोई समय लेते हुए सोफिया ने जवाब दिया, शाहरुख खान. देश-दुनिया भर में करोड़ों इंसानों के फेवरेट हीरो शाहरुख अब रोबो के भी फेवरेट हीरो हो गए हैं.
हांग कांग स्थित हेंडस रोबोटिक्स के अमेरिकन साइंटिस्ट डेविड हेंसन द्वारा बनाए गए दुनिया के पहले ह्यूमनॉएड रोबो सोफिया से एनडीटीवी के ग्रुप मैनेजिंग एडिटर टेक राजीव मखनी ने यह रैपिड फायर सवाल पूछा था. बता दें कि सोफिया को सऊदी अरब की नागरिकता भी मिली है. इतना ही नहीं, वह पहली रोबो हैं जिन्हें किसी देश की सिटिजनशिप मिली है.
No comments:
Post a comment