
सोशल मीडिया पर कर्नाटक का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. रविवार शाम को एक हाथी का बच्चा खाने और पानी की तलाश में निकला था. मदीहाली गांव में पहुंचा और दलदल में फंस गया. वो रात भर फंसा रहा और मदद के लिए चिल्लाता रहा. गांव वाले तुरंत आए और बचाव कार्य में लग गए. लेकिन उनके पास ऐसा कुछ नहीं था जिससे हाथी को उठाया जाए. जिसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से मदद मांगी गई.
लोकल पशु कार्यकर्ता भाग्या लक्ष्मी ने NDTV को बताया- गांव वाले बेहद डरे हुए थे. उनको लगा कि ये छोटा हाथी होगा. लेकिन वो थोड़ा बड़ा था. हाथों से उसकी मदद नहीं की जा सकती थी. उठाने के लिए उपकरण की जरूरत पड़ी. लेकिन फॉरेस्ट डिपार्टमेंट सुबह तक ही पहुंच सकती थी. ऐसे में हाथी रात भर दलदल में फंसा रहा. भाग्य लक्ष्मी ने बताया- ''वो दलदल में 12 घंटे फंसा रहा और रात भर रोता रहा.''
अगले ही दिन सुबह, गांव वालों की मदद से वहां खुदाई मशीन पहुंचाई गई और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने काम शुरू किया. ये ऑपरेशन करीब सुबह 9 बजे तक चला.
No comments:
Post a comment