
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के आम बजट का शेयर बाजार ने स्वागत किया है. वित्त मंत्री
अरुण जेटली के आम बजट पेश करने से पहले शेयर बाजार में सकारात्मक रुख नजर
आया था और सेंसेक्स में 250 अंक की बढ़ोतरी के साथ 36226.97 पर खुला था.
निफ्टी भी 63 अंक की बढ़ोतरी के साथ 11100.70 पर खुला था. बजट भाषण के शुरू
होते ही बाजार में 250 अंक की गिरावट देखने को मिली थी जो 400 अंक तक गई
थी. अरुण जेटली के बजट भाषण खत्म होते ही बाजार हरे निशान के ऊपर चला
गया.
डेढ़ बजे सेंसेक्स में 134.84 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 36099.86 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 33.70 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 11061.40 पर कारोबार कर रहा था.
दोपहर 12.45 बजे सेंसेक्स 311 अंक गिरकर 35653 के स्तर पर और निफ्टी 105 अंक गिरकर 10922 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. बजट 2018 में राजकोषीय घाटा बढ़ने की आशंका जताने के बाद शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल.
इससे पहले प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 111.86 160.67 अंकों की मजबूती के साथ 36,125.69 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 33.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,061.20 पर कारोबार करते देखे गए.
डेढ़ बजे सेंसेक्स में 134.84 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 36099.86 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 33.70 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 11061.40 पर कारोबार कर रहा था.
दोपहर 12.45 बजे सेंसेक्स 311 अंक गिरकर 35653 के स्तर पर और निफ्टी 105 अंक गिरकर 10922 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. बजट 2018 में राजकोषीय घाटा बढ़ने की आशंका जताने के बाद शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल.
इससे पहले प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 111.86 160.67 अंकों की मजबूती के साथ 36,125.69 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 33.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,061.20 पर कारोबार करते देखे गए.
No comments:
Post a Comment