
इन पदों पर आवेदकों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू/ ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा पदों के अनुसार निर्धारित की गई है।
नई दिल्ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के तहत मैनेजर व चीफ मैनेजर के पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों की कुल संख्या 121 है। आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास सीए या पीजीडीएम/ एमबीए डिग्री एवं साथ ही निर्धारित अनुभव होना आवश्यक है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा पदों के अनुसार निर्धारित की गई है। इन पदों पर इच्छुक अभ्यर्थी 04 फरवरी, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 12 फरवरी, 2018 तक आवेदन भेज सकते हैं। इन पदों पर आवेदकों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू/ ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जाएगा।
पदः मैनेजर
कुल पदः 76
शैक्षणिक योग्यताः आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास सीए या पीजीडीएम/ एमबीए डिग्री हो साथ ही 05 वर्ष का अनुभव होना भी अनिवार्य है।
आयु सीमाः इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 30 जून, 2017 के आधार पर की जाएगी।
वेतनमानः चयनित आवेदकों को वेतनमान के तौर पर 42,020-51,490 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।
पदः चीफ मैनेजर
कुल पदः 45
शैक्षणिक योग्यताः आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास सीए या पीजीडीएम/ एमबीए डिग्री हो साथ ही 05 वर्ष का अनुभव होना भी अनिवार्य है।
आयु सीमाः इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष एवं अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 30 जून, 2017 के आधार पर की जाएगी।
वेतनमानः चयनित आवेदकों को वेतनमान के तौर पर 50,030-59,170 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।
आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर अनारक्षित/ अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को 600 रुपये तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं निःशक्तजन वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये जमा करने होंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रियाः आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट ‘www.sbi.co.in’ पर दिए गए निर्देशों के अनुसार 04 फरवरी, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन करें और उसके प्रिंटआउट के साथ सभी संबंधित प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों को संलग्न कर ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन डिपार्टमेंट, कॉर्पोरेट सेंटर, तीसरी मंजिल, अटलांटा बिल्डिंग, नरीमन प्वाइंट, मुंबई- 400021’ के पते पर 12 फरवरी, 2018 से पहले भेज दें। आवेदन भेजते समय लिफाफे के ऊपर “पद का नाम” अंकित कर दें।
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथिः 04 फरवरी, 2018
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 04 फरवरी, 2018
प्रिंटआउट पहुंचने की अंतिम तिथिः 12 फरवरी, 2018
No comments:
Post a Comment