हीरो ने अपनी चर्चित बाइक एचएफ डॉन को रिइंट्रोड्यूस कर दिया है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 37,400 रुपए है। नई बाइक दो रंगों के विकल्प- रेड और ब्लैक में मौजूद है।

हीरो ने अपनी चर्चित बाइक एचएफ डॉन को रिइंट्रोड्यूस कर दिया है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 37,400 रुपए है। नई बाइक दो रंगों के विकल्प- रेड और ब्लैक में मौजूद है।
हालांकि यह बाइक फिलहाल ओडिशा में ही मौजूद है, लेकिन जल्द ही ये अन्य राज्यों में भी उपलब्ध होगी। गौरतलब है कि पुरानी एचएफ डॉन का प्रोडक्शन कंपनी ने पिछले साल मई में बंद कर दिया था। नई एचएफ डॉन BS-IV मानक के अनुरूप है।
फीचर
बाइक में 97.2सीसी का सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड इंजन है। जो चार स्पीड यूनिट वाले गियर बॉक्स के साथ आता है। ये इंजन बाइक को 8 एचपी की ताकत और 8 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। नई बाइक में हीरो में कई हिस्सों को ब्लैक कलर दे दिया है, जो पहले सिल्वर या क्रोम कलर में थी।
इनसे है मुकाबला
जैसा की यह बाइक किफायती कीमत में आती है, इसमें आपको केवल कीक स्टार्ट, ड्रम ब्रेक और स्पोक व्हील मिल रहे हैं। कंपनी अगले कुछ महीनों में बाइक का नया मॉडल लॉन्च कर सकती है, जो इलेक्ट्रिक स्टार्ट, एलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक के साथ आएगा। यह कंपनी की सबसे किफायती बाइक है। इसका मुकाबला बजाज की सीटी100 बी और टीवीएस स्पोर्ट से होगा।
No comments:
Post a Comment