
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की ये फोटो सोशल साइट्स पर वायरल हो रही है. इस फोटो में हेमा मालिनी अपनी नातिन राध्या के साथ नज़र आ रही हैं. दोनों येल्लो कलर के कपड़ों में ट्विनिंग करती दिख रही हैं. आपको बता दें साल 2017 को 20 अक्टूबर के दिन ईशा देओल ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने राध्या रखा.
ईशा ने 29 जून, 2012 को व्यापारी भरत तख्तानी के साथ शादी की थी. भरत सिंधी परिवार से हैं. 36 वर्षीया अभिनेत्री 'एल ओ सी कारगिल', 'युवा', 'धूम', 'आंखें' और 'कैश' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'केयर ऑफ फुटपाथ' में भी काम किया. कुछ समय पहले एशा देओल रिएलिटी शो 'रोडीज' में जज के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं.
No comments:
Post a comment