
आज के समय में हेयर फॉल होना छोटी सी बात हो गई है. लेकिन मधुरई के आईटी इंजीनियर को हेयर फॉल की इतनी टेंशन हो गई कि डिप्रेशन में आकर उसने मौत को गले लगा लिया. पंखे से लटक कर जिंदगी का अंत कर लिया. आईटी इंजीनियर का नाम आर. मिथुन था जिसकी उम्र 27 साल थी. वो बेंगलुरु की सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था.
Times of India की खबर के मुताबिक, उसे सिर में स्किन प्रोब्लम थी. उसके बाल लगातार झड़ रहे थे. उसने कई बार दवाई से ठीक करने की कोशिश की लेकिन फिर भी बाल झड़ते रहे. इस चीज से वो डिप्रेशन में चला गया था.
छुट्टी पर था मिथुन
काफी समय से मिथुन ऑफिस की छुट्टी पर था. वो अपनी मां के पास मधुरई के पास जयहिंदपुरम में रह रहा था. वो अपनी मां वसंती को कई बार हेयर फॉल प्रोब्लम के बारे में बता चुका था. रविवार को जब वसंती मंदिर के लिए निकलीं तो बेटे मिथुन ने अपने कमरे के पंखे से लटककर जान दे दी.
मां के वापस लौटते ही बेटे को पंखे पर लटका देखा. जिसके बाद वो काफी घबरा गईं और आस-पास के लोगों को बुला लिया. लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल में पहुंचाया. लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया.
No comments:
Post a comment