
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में तेज रफ्तार ट्रक चाय की दुकान से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने आज बताया कि जिले में परसोल के एक बस स्टैंड पर यह हादसा हुआ.
क्षेत्राधिकारी (सीओ) हरिराम यादव ने बताया कि जब दुर्घटना हुई उस समय मरने वाले दोनो व्यक्ति दुकान के अंदर थे. मरने वालों में में चाय की दुकान का मालिक भी शामिल है.
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है और आरोपी चालक को पकड़ने की कोशिश की जा रही हैं. मृतकों की पहचान लल्लन सिंह (60) और सलेक चंद (58) के रूप में हुई है.
No comments:
Post a comment