
सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि ये रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 31 दिन हो चुके हैं और इसने 333.58 करोड़ रु. की कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले हफ्ते 206.04 करोड़ रु. की कमाई थी, दूसरे हफ्ते 85.51 करोड़ रु., तीसरे हफ्ते 27.31 करोड़ रु., चौथे हफ्ते 10.89 करोड़ रु. और पांचवें वीकेंड पर 3.83 करोड़ रु. कमाए हैं. इस तरह फिल्म का कामयाबी भरा सफर जारी है. इस हफ्ते कमजोर फिल्मों की वजह से ‘टाइगर जिंदा है’ को अच्छा प्रॉफिट मिला.
जबसे फिल्म 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हुई है ऐसी को टक्कर की फिल्म रिलीज नहीं हो सकी, जिसका मुकाबला इससे किया जा सके. सैफ अली खान की 'कालाकांडी' और अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी 'मुक्काबाज' भी टाइगर के सामने फीकी ही नजर आई.
सलमान खान फिलहाल अब अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारी कर रहे हैं. उनकी अगली फिल्म 'रेस 3' होगी, जोकि ईद के मौके पर जून में रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके को-स्टार्स अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नाडीज, डेजी शाह भी होंगी.
No comments:
Post a comment