
बजट से पहले जीएसटी काउंसिल बड़ा फैसला कर सकती है। गुरुवार को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में 70 सेवाओं और सामानों पर टैक्स में कटौती की जा सकती है। बीएस में छपी खबर के मुताबिक इसमें 40 सेवाओं की दरों में भी कटौती हो सकती है। काउंसिल रिटर्न फाइलिंग की प्रक्रिया को भी आसान कर सकती है। ऑफिसर्स की फिटमेंट कमेटी ने ये सिफारिशें की है।
40 से 50 सेवाओं की दरों में बदलाव
एक अधिकारी के मुताबिक काउंसिल की बैठक में 40 से 50 सेवाओं की दरों में बदलाव हो सकता है। इनमें से कुछ सेवाओं पर पहले कोई टैक्स नहीं लगता था पर जीएसटी में वो टैक्स के दायरे में आ गई थी। इस कारण इनमें दिक्कत आ रही थी।जीएसटी काउंसिल की बैठक में ये फैसले भी संभव
- रियल एस्टेट को जीएसटी के दायरे में लाने पर फैसला संभव।
- सरकार लंबे समय से पेट्रोल, डीजल और नैचुरल गैस को जीएसटी में लाने की बात कर रही है। काउंसिल की बैठक में इस पर भी कुछ फैसला हो सकता है।
- कृषि से जुड़े उत्पाद जिन्हें किसान उपयोग करते हैं उन पर फ्लैट 5 फीसदी जीएसटी लग सकता है। अभी इन पर 5 से 18 फीसदी तक जीएसटी है।
- इलेक्ट्रिक व्हीकल पर टैक्स की दरें घटाई जा सकती हैं।
- कंपोजिशन स्कीम की सीमा 1.5 करोड़ से बढ़ाकर 3 से 5 करोड़ की जा सकती है।
- GSTR-1, GSTR-2, GSTR-3 फॉर्म को खत्म कर 1 फॉर्म बनाया जा सकता है।
- कंपोजिशन डीलर के लिए सरल फॉर्म आ सकता है।
- इनपुट टैक्स क्रेडिट से जुड़े कुछ प्रतिबंध खत्म किए जा सकते हैं।
No comments:
Post a comment