
विराट-अनुष्का के हनीमून की यह पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आपको बता दें ये कपल रोम में अपना हनीमून मना रहा है. अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की है.
साल 2017 की यह सबसे बड़ी शादी हर किसी के जुबान पर है. विराट-अनुष्का की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ हैं. आपको बता दें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की ये गुपचुप शादी इटली के शहर फ्लोरेंस के बोर्गो फिनोशिटो (Borgo Finocchieto) रिज़ॉर्ट में हुई. इस शादी में सिर्फ खास दोस्त और फैमिली मेंबर ही रहे. जल्द ही ये दोनों भारत लौटने वाले हैं. 21 दिसंबर को दिल्ली के होटल ताज में ग्रेंड रिसेप्शन की तैयारियां जोरों पर हैं. यहां विराट और अनुष्का के रिश्तेदार और दोस्त शरीख होंगे.
विराट-अनुष्का की शादी के बाद पहली फोटो
विराट-अनुष्का की हल्दी, मेहंदी, सगाई, फेरे से लेकर विदाई तक की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए. हाल ही में शादी के बाद विराट-अनुष्का की ये फोटो वायरल हुई, जिसमें वह दोनों इटली में एक पार्टी में दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं.
No comments:
Post a comment