
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की खूब तारीफ की. आलिया ने कहा कि मेगास्टार यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके आसपास के लोग उनसे भयभीत न हों. अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्टर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, आलिया और रणबीर कपूर काम वाले हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह मेगास्टार के साथ काम करके नर्वस महसूस कर रही हैं तो आलिया ने कहा कि अमित जी एक बहुत ही स्नेही व्यक्ति है, वह हर किसी को आरामदायक स्थिति महसूस कराने का प्रयास करते है. वह जानबूझ कर किसी को भी भयभीत नहीं करते , लेकिन जब आप एक दिग्गज के साथ काम कर रहे हैं तो कुछ तो होगा ही.
आलिया ने जी सिने पुरस्कारों के रेड कार्पेट पर कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं. हर बार जब हम मिले, हमने यही सोचा कि हम कब एक साथ काम करेंगे और अंतत: वह दिन आ ही गया. बता दें कि बॉलीवुड की यंगेस्ट एक्ट्रेस में एक आलिया भट्ट दिसंबर महीने में 'ऐली मैगजीन' की कवर फोटो में दिखीं. मैगजीन की 21 एनिवर्सिरी पर आलिया भट्ट को कवर फोटो के लिए चुना गया.
बता दें कि आलिया अपनी आगामी फिल्म 'राजी' के लिए शूटिंग कर रहीं हैं. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग जम्मू-कश्मीर हुई है. 'राजी' में आलिया भट्ट कश्मीरी लड़की और पाकिस्तानी बहू के किरदार में दिखेंगी, जोकि पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर से शादी करेंगी.
No comments:
Post a comment