
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा है कि शराब के सेवन को इस्लाम, जैन में गलत माना गया है, ऐसे में धर्मनिरपेक्ष दलों - जैसे कांग्रेस और वामपंथियों से पूछना चाहता हूं कि उनका इस पर क्या स्टैंड है? शराबबंदी के लाभ गिनाते हुए नीतीश ने राष्ट्रीय क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के ताजा आंकड़े गिनाते हुए कहा कि लॉ एंड आर्डर के लिए लोग बिहार को बदनाम करते हैं, देखिये पूरे देश में बिहार में क्राइम का ग्राफ नीचे जा रहा है और देश की राजधानी दिल्ली का भी हाल देख लीजिये.
उनका ये स्टेटमेंट आते ही लोगों ने ट्विटर पर कई ऐसे कमेंट किए जो काफी फनी हैं. ट्विटर पर लोगों ने 'If alcohol were banned' (अगर शराब बैन हो गई तो) हैशटैग के साथ कई कमेंट किए. लोगों ने अंदाजा लगया कि क्या होगा अगर भारत में शराब बैन हो गई तो. ये हैशटैग ट्विटर ट्रेंड पर आ गया. आपको भले ही शराब से कोई मतलब न हो, लेकिन ये ट्वीट्स आपको हंसने पर मजबूर कर सकते हैं.
No comments:
Post a comment