
हाल ही में फिल्म 'जुड़वा 2' की सक्सेस के बाद टीम ने एक डिनर पार्टी के जरिए एक साथ मिलकर जश्न मनाया. साजिद नाडियादवाला की यह फिल्म 2017 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है और इसकी सक्सेस को एक शानदार जश्न के तौर पर मनाया गया. इस खुशी में साजिद नाडियाडवाला, वारदा नाडियाडवाला, डेविड धवन, करुणा धवन, वरुण धवन, जैकलिन फर्नांडीज, तापसी पन्नू, मनीष मल्होत्रा, अपनी पत्नी के संग फरहाद संजी और बॉस्को मार्टिस समेत कई सेलिब्रिटी शामिल हुआ.
इस डिनर पार्टी के दौरान टीम ने एक दूसरे के साथ शानदार समय बिताया, जहां सभी ने तस्वीरे खींची और साथ ही एक दूसरे की टांग भी की. सितारों का सोशल मीडिया जुड़वा 2 की टीम द्वारा की गई मस्ती का गवाह है. दर्शकों से आपार प्रेम और प्रशंसा हासिल कर वरुण धवन, जैकलिन फर्नांडीज और तापसी पन्नू द्वारा अभिनीत 'जुड़वा 2' वर्ष की सबसे सफल फिल्मों में एक है.
No comments:
Post a comment