
‘पद्मावती’ पर बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कभी दीपिका पादुकोण को शूर्पणखा जैसा बनाए जाने की धमकी दी जाती है तो कभी उनके सिर पर 10 करोड़ रु. का इनाम रख दिया जाता है. इस सारे माहौल के बीच बॉलीवुड के कई सीनियर और दिग्गज जहां ‘पद्मावती’ को लेकर हो रहे हंगामे और धमकियों पर अपने लब सिले हुए हैं, वहीं टेलीविजन की दुनिया के बड़े स्टार खुलकर इस विरोध-प्रदर्शन के खिलाफ विचार रख रहे हैं. टीवी स्टार रोहित रॉय ने कहा था कि वे भारतीय होने और भारत में रहने को लेकर बेहद दुखी और निराश हैं. अब टेलीविजन एक्टर करण पटेल भी दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के समर्थन में आगे आए हैं. करण ‘ये है मोहब्बतें’ में रमन का किरदार निभा रहे हैं.
यही नहीं उन्होंने वॉशिंगटन पोस्ट की एक खबर ट्वीट की है, जिसमें पद्मावती को लेकर हो रहे विरोध का जिक्र है. उन्होंने इस रिपोर्ट को लेकर ट्वीट किया है: “डियर सरकार, आपको इस बात पर गर्व होगा कि न सिर्फ हम बल्कि दुनिया भी आपके निकम्मेपन को लेकर हैरान है, जिसे आप अपना प्लस पॉइंट मानते हैं.”
No comments:
Post a comment