फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से बॉलीवुड में करीना कपूर खान कमबैक कर रही हैं। तैमूर के जन्म के बाद उनकी ये पहली फिल्म होगी। हालांकि अक्सर वो पार्टी या फिर इवेंट में स्पॉट की जाती रही हैं। हाल ही में करीना ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। जिसमें वो खूबसूरत लग रही हैं।
करीना ने ये फोटोशूट Harper’s Bazaar Bride मैगजीन के नवंबर एडीशन के लिए किया है। इसमें करीना दो तरह की ड्रेसेज में दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में करीना ने सफेद रंग का गाउन पहना हुआ है। साथ ही गले में नेकलेस और स्मोकी आई मेकअप उन पर काफी सूट कर रहा है।
वहीं इस तस्वीर में करीना गाउन पहने हुए बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। गाउन का ऊपरी हिस्सा सुनहरे रंग का है जो कि पार्टी लुक दे रहा है। तो वहीं कान के इयरिंग्स के साथ उनका स्टाइल किसी का भी दिल जीत सकता है।
इससे पहले करीना अपने करीबी दोस्त मनीष मल्होत्रा के लिए शो स्टॉपर बनकर रैंप वॉक किया था। करीना ने इसमें शोल्डर लेस टॉप के साथ पारदर्शी लहंगा पहना हुआ था जिसमें वो काफी अट्रैक्टिव और बोल्ड लग रही थीं।
No comments:
Post a comment