
मार्वेल की पिछली फिल्मों ने दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी है और साथ ही एक बेहतर बिजनेस भी किया है। अब मार्वेल 'एवेंजर्स' की अगली कड़ी के साथ एक बार फिर आने की तैयारी में है। मार्वेल की अगली फिल्म 'एवेंजर्स: द इंफिनिटी वॉर' का ट्रेलर आ चुका है।
'एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर' का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ट्रेलर रिलीज होने के महज एक घंटे में इसे 467,331 लोगों ने देखा है। इस फिल्म में आपको धमाकेदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। बता दें कि एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर अगले साल मई में रिलीज होगी।
इस फिल्म में एवेंजर्स सुपर विलेन थानोस से मुकाबला करते नजर आएंगे। गौरतलब है कि 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' के दौरान एवेंसर्ज आपस में ही लड़ बैठते हैं। जिसके बाद उनकी टीम टूट जाती है। टीम टूटने के बाद स्टीव रोजर्स एवेंजर्स के अलग होकर दूर चला जाता है।
हालांकि इस फिल्म वह दुनिया को बचाने के लिए वापस लौटता है। वहीं फिल्म में स्पाइडरमैन की शक्तियां भी बढ़ जाती हैं। उसका सिक्स्थ सेंस काम करने लगाता है। इसकी एक झलक हमें ट्रेलर के दौरान देखने को मिलती है। फिल्म में आपको ढेर सारे सुपर हीरो देखने को मिलेंगे।
No comments:
Post a comment