
आज के समय पर आप फिल्मों में खून, हिंसा, मारा-धाड़ देखने के बेशक आदि हो चुके हैं। लेकिन कभी एक समय ऐसा था जब लोग इस तरह की फिल्मों को देख नहीं पाते थे। सिनेमा में इस ट्रेंड को शुरु किया था एक थिएटर ग्रैंड गुईगनोल ने। इस थिएटर ने पहली बार लाइव दर्शकों के सामने रेप, टॉर्चर और अंग विच्छेदन के एक्ट को दर्शाया था। लोग इसे देखकर काफी डिस्टर्ब हो गए थे। इसके बाद 1970 के दशक में हॉलावुड ने थोड़ी हिंसक फिल्में बनाना शुरू कीं। आज हम आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जिन्हें आप देख नहीं पाएंगे।
No comments:
Post a Comment