
नई दिल्ली: हमेशा विनम्र रहने वाले ऋतिक रोशन का आज सुबह आए एक ट्वीट ने हैरत में डाल दिया. उन्होंने यह ट्वीट टाइगर श्रॉफ
को किया था और उन्होंने उसमें कहा था कि गुरु, गुरु ही रहता है औऱ चेले को
सबकुछ नहीं सिखाता है. लगा टाइगर श्रॉफ अपने सीनियर एक्टर की इस बात पर
ज्यादा ध्यान नहीं देंगे. लेकिन उन्होंने भी सीनियर होने की बात को
नजरअंदाज न करते हुए तमतमाता हुआ जवाब दिया और कहा कि जब बाजी पलटेगी तब
उन्हें समझ आएगा. ऐसा लगा कि ऋतिक रोशन कंगना रनोट के बाद ये किस विवाद को
हवा दे रहे हैं. ऋतिक रोशन ने अपने Twitter हैंडल पर लिखा थाः गुरु के पास
हमेशा एक दांव होता है जो अपने चेले को कभी नहीं बताता.
बात उस समय
समझ आई जब यशराज फिल्म्स ने यह बड़ा ऐलान किया. यश चोपड़ा के जन्मदिन के
दिन फिल्म स्टूडियो ने घोषणा की है कि उनकी अगली फिल्म में ऋतिक रोशन और
टाइगर श्रॉफ की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे
हैं और फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी. यशराज फिल्म्स ने ऋतिक रोशन और
टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म का ऐलान Twitter पर किया.
No comments:
Post a Comment