
मोहाली: आईपीएल के 10वें संस्करण के 36वें मैच में मोहाली के मैदान पर मेहमान टीम दिल्ली डेयरडेविल्स महज 67 रनों पर ऑलआउट हो गई. टूर्नामेंट में आठवां मैच खेल रही दिल्ली डेयरडेविल्स को किंग्स इलेवन पंजाब ने उनके नियमित कप्तान जहीर खान की अनुपस्थिति में ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया.
करुण नायर जहीर खान की गैर- मौजूदगी में टीम की अगुआई कर रहे थे. दिल्ली का ये 67 रनों का स्कोर आईपीएल इतिहास में उनके द्वारा बनाया गया न्यूनतम स्कोर है. आईपीएल का ये तीसरा सबसे कम स्कोर है और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बनाया गया ये सबसे कम स्कोर है. इसके अलावा साल 2013 के बाद ये पहला मौका है जब किंग्स इलेवन पंजाब ने किसी टीम को 100 से कम के स्कोर पर रोका है. इसके पहले उन्होंने ये कारानाम दो बार किया है. पहली बार उन्होंने उन्होंने साल 2011 में मुंबई इंडियंस को 87 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. और बाद में साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया को 99/9 के साथ रोक दिया था. वहीं आईपीएल में मोहाली में बना ये सबसे कम स्कोर है. दिलचस्प बात ये है कि यह पहली बार है जब किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी विपक्षी टीम को मैच की पहली पारी में 100 से कम के स्कोर पर ऑलआउट किया है. दिल्ली डेयरडेविल्स का 67 रनों का स्कोर किसी भी टीम के द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाया गया संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर है. साभार aaj tak
No comments:
Post a Comment