
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने अंततः यह साफ कर दिया है कि वह विराट कोहली या स्टीव स्मिथ के खिलाफ डीआरएस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी। बंगलूरू में 75 रन से जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली थी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आरोप लगाया था कि ऑस्ट्रेलिया कप्तान और टीम के अन्य खिलाड़ी डीआरएस के मसले पर ड्रेसिंग रूम की तरफ मदद के लिए देख रहे थे। जो कि खेल के नियमों के खिलाफ है।
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आईसीसी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुरूप इन खिलाड़ियों पर बंगलूरू टेस्ट के दौरान कोई आरोप नहीं लगा है। खासकर विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के मामले में आईसीसी कोई कार्रवाई नहीं करेगी। आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन ने कहा, हमें बंगलूरू में एक बेहतरीन मैच देखने को मिला। जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जीत हासिल करने के लिए सब कुछ लगा दिया। इसलिए मैच के दौरान और बाद में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के भावनाएं चरम पर थीं। इससे पहले बीसीसीआई ने आईसीसी से स्टीव स्मिथ पर कार्रवाई करने की मांग की थी। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने अपने कप्तान का बचाव करते हुए विराट कोहली पर हमला किया और कहा कि उन्होंने नियमों के विरुद्ध बर्ताव किया।
No comments:
Post a Comment