
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक अपनी अगली मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में चौथाई फीसदी कटौती का ऐलान कर सकता है। नोटबंदी से बाजार पर पड़े असर को कम करने के लिए केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती का कदम उठा सकता है। ज्यादातर बैंकरों का मानना है कि रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती करेगा। नोटबंदी के तहत 500 और 1000 के पुराने नोटों पर पाबंदी लगाने के बाद बैंकों के डिपोजिटों में काफी इजाफा हुआ है।
इसे देखते हुए गवर्नर उर्जित पटेल रेपो रेट में कटौती कर सकते हैं। गवर्नर बनने के बाद अक्टूबर में अपनी पहली मौद्रिक नीति समीक्षा में भी उन्होंने चौथाई फीसदी की कटौती का निर्देश दिया था। इसके बाद रेपो दर 6.25 फीसदी पर आ गई थी। मौद्रिक नीति कमेटी की सिफारिश के आधार पर यह दूसरी मौद्रिक नीति होगी। गौरतलब है कि आरबीआई 2015 के जनवरी के बाद से रेपो दर में 1.75 फीसदी की कटौती कर चुका है।
No comments:
Post a Comment